Posted inGeneral News

आगंनबाड़ी में किया पौधारोपण

वार्ड नं 18 में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में

आंगनबाड़ी परिसर में पौधारोपण करते हुए

सूरजगढ़(के.के गाँधी) सरकार के हरित पाठशाला अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को कस्बे के वार्ड नं 18 में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ता सुनिता देवी के नेतृत्व में नगरमंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पार्रूाद रूक्मानंद सैनी, सहयोगी सुमनबाला, सहायिका आचुकी ने पौधारोपण कर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली।