Posted inGeneral News

आतंकी हमले के विरोध में बाजार रहे बंद

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सामाजिक कार्यकर्ता

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जम्मु कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। 14 फरवरी को हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे जिसको लेकर पुरे देश में भारी विरोध है। रविवार को कस्बे के व्यापार मंडल ने बैठक का आयोजन कर दोपहर एक बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया। बंद के दौरान मैन बाजार व मंडी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष जताया।