Posted inGeneral News

आपके प्यार के सामने विरोधी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते- पारीक

सीकर विधानसभा की जनता मुझे जो प्यार और स्नेह दे रही हैं इसी से मैं चुनाव जीतने जैसा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपके इस प्यार और स्नहे के सामने हनुमान बेनीवाल और वाहिद चौहान मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। यह बात कांग्रेस पार्टी के सीकर विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक ने रविवार को गुंगारा गांव में उनके समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं, लेकिन इंसान को कभी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि वह दुबारा उस क्षेत्र में नजरें उठाकर आने लायक नहीं रहे। पारीक ने कहा कि आपने पिछले पांच साल जिस पर भरोसा किया उसने कांग्रेस के राज में हुये विकास कार्यों पूरी तरह से ठप कर दिये। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक के समर्थन हुई इस सभा के बाद ग्रामीणों ने दुपहिया वाहन रैली निकाल कर पारीक को बेरी गांव तक लेकर आये। यहां भी आमसभा आयोजित की गयी। इस बीच पारीक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सभा को कांग्रेस नेता सुभाष महरिया, नगर परिषद के पूर्व सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री, सभापति जीवण खां, सीकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुश्ताक तंवर, फूलसिंह ओला, ताराचंद कुल्हरी, पप्पू पहलवान, चांद खां आदि ने भी सम्बोधित किया। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक ने भादवासी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं कुशलपुरा, गुंगारा, बेरी, झाझडिय़ों की जोहड़ी पावर हाउस के पास कटराथल, कटराथल, अम्बेडकर नगर सीकर व श्याम नगर रामावत धर्मकांटे के पास नवलगढ़ रोड़ सीकर में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से रू-ब-रू हुये। पारीक को इस दौरान फलों से भी तोला।