Posted inGeneral News

आपणो पोधो आपणी पृथ्वी अभियान के तहत लगाये पौधे

गावँ छानी बडी मे

भादरा, [सत्यनारायण भाकर] क्षेत्र के गावँ छानी बडी मे रविवार को आपणो पोधो,आपणी पृथ्वी अभियान के तहत उड़ान फाऊडेशन दवारा आयोजित अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक मे गाँव के यूवाओ दवारा पोधारोपण का अभियान चलाया । गाँव के संस्था के सदस्य गुलशन कूमार सोनी ने का कहना कि जब तक मानसून रहता है जब तक हम लगातार यह अभियान जारी रखेगे। पौधारोपण के आज कार्यक्रम सार्वजनिक जगहों पर आयोजित किये जा रहे है। उडान फाउंडेशन संस्था ने पिछले दिनो मे आर्मी टावर,मयूर पार्क,चिकित्सालय भवन आदि मे पोधारोपण कर बेजुबान पक्षियों के लिए जगह जगह परिडे बाधे । इस अभियान मे संस्था के सहयोग देने में सूखराम, भरत सिह राघव आदि शामिल थे।