Posted inGeneral News

आरा मशीनों का होगा नवीनीकरण

वन मंडल झुंझुनू के अधीन

झुंझुनू, वन मंडल झुंझुनू के अधीन 24 ईची से बड़ी 136 एवं 24 ईची तक की 5 आरा मशीनों के लाईसेंस का नवीनीकरण माह जून, 2020 जुलाई, 2020 एवं अगस्त, 2020 में होना है जिन आरामशीनों के लाईसेंस का नवीनीकरण होना है लाईसेंस धारक लाईसेंस के नवीनीकरण हेतु लाईसेस समाप्ति तिथि से तीन माह पूर्व इस कार्यालय में आवेदन करें, ताकि आपकी आरामशीन के लाईसेंस का नवीनीकरण अगले पांच वर्ष के लिये किया जा सकें। उपवन संरक्षक आर.के. हुड्डा ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगेे।