Posted inGeneral News

आश्रम में किया श्रमदान

नवयुवक मंडल द्वारा

नवलगढ़, कस्बे की झरडा़वाली ढा़णी में ओम जय हँस निर्माण निरंजन नित्य आश्रम में आज गुरूवार को नवयुवक मंडल द्वारा साफ-सफाई करके श्रमदान किया गया। अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज घास फूस को इकट्ठा कर सूखे पत्तों कचरे को जलाया गया व साफ सफाई की गई । मन्डल संयोजक राकेश सैनी व चन्द्रप्रकाश सैनी (सी.पी.) ने बताया मन्डल का उद्देश्य है जो हमारी धरोहर है उनका संरक्षण करना उनकी देखभाल करना। इसी उद्देश्य से हम पिछले 10 दिनो से इस कार्य में मन्डल के पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए हैं। प्रताप पूनियाँ ने युवाओं को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष अनिल सैनी, कैलाश सैनी, रोहित सैनी, अमित, पकंज, लोकेश, सुनिल सैनी, विकास राहड़, जीतू, प्रहलाद, सुनिल, दिनेश आदि कई युवा मौजूद थे। मंंडल संरक्षक अध्यापक सुरेश सैनी ने सभी का आभार जताया।