Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

आठ दुकानों का एक महीने का किराया माफ किया

वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) नजदीकी गाँव कंचनपुर मे नृसिंह चौक मे स्थित महेश कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल यादव टंकी वाले ने अपनी आठ दुकानों का वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए एक महीने के बारह हजार रुपये का किराया माफ कर दुकानदारो को राहत दी है। महावीर मिश्रा ने बताया की सरपंच सुनील जांगिड़ व अमर चंद शर्मा के नेतृत्व मे समस्त दुकानदारो ने महेश यादव का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।