Posted inGeneral News

आवासीय परिसर में व्यावसायिक निर्माण करने पर की दुकान सीज करने की कार्रवाई

ईओ रजत जैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 16 में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] नगर पालिका ने आज शुक्रवार कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी परिसर में संचालित एक दुकान को सीज करने की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नगरपालिका कार्मिकों ने ईओ रजत जैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 16 सब्जी मंडी में आवासीय परिसर में व्यवसायिक निर्माण की चल रही दुकान को सीज कर दुकान के शटर पर नोटिस चस्पा किया गया। वही दुकान संचालक को दुकान में बिना किसी नगर पालिका की स्वीकृति के प्रवेश करने एवं गतिविधि करने के लिए पाबंद किया गया। यदि वे बिना किसी स्वीकृति के दुकान में कार्य करते हैं तथा किसी भी प्रकार की गतिविधि करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कहीं। वहीं दुकान सीज कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। गौरतलब है कि नगर पालिका ने पहले भी कस्बे के वार्ड नंबर 20 में चार दुकानों को सीज तथा चार दुकानों को अवैध अतिक्रमण मानकर तोड़ने की कार्रवाई की थी। नगर पालिका ईओ रजत जैन का कहना है कि पालिका में लंबित पड़ी शिकायतों की पत्रावलियों का निपटारा करने का कार्य किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।