Posted inGeneral News

आवाम ने शहिदो को श्रद्धांजलि के साथ मनाया संविधान दिवस

अंबेडकर आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मल्टीपल सोसायटी बुडाना(आवाम ग्रुप) द्वारा मुंबई में हुए 26/11 हमले में शहीद जवानों को याद कर उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जवानों के शौर्य व बलिदान को नमन किया। इसके साथ ही संविधान दिवस के मौके पर भी बाबासाहेब आंबेडकर को याद किया। संविधान के अनुसार देश व समाज को क्रियान्वित तथा करने की शपथ ली गई तथा संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान आवाम ग्रुप अध्यक्ष सीताराम बास बुडाना, कोषाध्यक्ष पंकज, देवकरण,राम अवतार ,रवि, उमेश, शीशपाल, रामनिवास, मातादीन, संदीप, विनोद, मोतीलाल, सुनील, नवीन, पंकज, अंकित, रजनीश, सौरभ, दिल खुश, सुनील,गौरव, सोनु अमित आदि मौजूद थे।