Posted inGeneral News

आवारा गायों की चारे- पानी की व्यवस्था की

ग्राम बाला का बास में

झुँझुनू, ग्राम बाला का बास में स्नातन धर्म की सर्वसुखी की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये उस स्थिति मे जब पूरा देश कोरोना के संकट के कारण बंद है आवारा गायों की पीड़ा को समझते हुये उनके लिए टिकूराम जांगिड़ फ़ार्म हाउस में चारे और पानी की व्यवस्था की गयी है। सलाहकार महेंद्र कुमावत ने बताया की ये पुण्य कार्य जांगिड़ परिवार व R3 ईसॉल्यूशन इन्फोटेक प्रावेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से किया गया है।