Posted inGeneral News

अब आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नकेल कसेगा आम आदमी भी

झुंझुनू जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरण सीविजिल मोबाईल ऎप के माध्यम से दर्ज किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने मोबाइल में यह ऎप डाउनलोड करें तथा अन्य लोगों को भी डाउनलोड करने के लिए मोटिवेट करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को 20 मार्च तक अपने अधीनस्थ कार्मिकों को कम से कम 20 अतिरिक्त पारिवारिक सदस्यों/नागरिकों को एप डाउनलोड करवाने के लिए पाबंद करने तथा उसकी रिपोर्ट 21 मार्च तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।