Posted inGeneral News

अब जलभराव से जनता को जल्द मिलेगी निजात

विधायक हाकम अली के प्रयासों से

फतेहपुर, मंडावा पुलिया में जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए काफ़ी समय से प्रयत्न जारी था,लेकिन इसमें सफलता तभी मिली जब इस मुद्दे को विधायक हाकम अली खां नें नौ जुलाई को विधानसभा में उठाया। आज रेल्वे डीआरएम मँजूसा जैन ने पुलिया से पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालने एवं वाटर टैंक निर्माण करने के लिए एनओसी जारी की है l एनओसी प्राप्त करते समय फतेहपुर विधायक हाकम अली खान साथ में फतेहपुर जेईएन रियाज खान एवं हसन अली, युथ कांग्रेस के महासचिव मौजूद रहे l