Posted inGeneral News

एबीवीपी ने भगवा ध्वज यात्रा निकाली

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर

सुजानगढ़, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष में एबीवीपी द्वारा भगवा ध्वज यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शास्त्री प्याउ के पास से ध्वज यात्रा को पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल ने रवाना किया। इस दौरान बीदासर की प्रधान संतोष मेघवाल, भंवरलाल भाटी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, नरेंद्र गुर्जर, मोहित बोचीवाल, गणेश मंडावरिया, रेंवतमल पंवार, भोमाराम बिजारणिया, रामनिवास बुगालिया, बबलू बजरंगी सहित अनेक लोग मौजूद थे। वहीं रैली के दौरान स्वामी विवेकानंद की जीवंत झांकी सजाई गई। रैली शहर की स्टेशन रोड़, घंटाघर आदि स्थानों से होकर गाड़ोदिया स्कूल में पहुंचकर विसर्जित हुई। रैली में नारी शक्ति ने भी भाग लिया।