Posted inGeneral News

अवैध आरामशीन संचालन व परिवहन पर हो कार्यवाही – चौधरी

निरक्षण करने आए भीमाराम चौधरी उपवन संरक्षक सीकर रेंज

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] खंडेला क्षेत्र में चल रहे वन विकास कार्यक्रमों का निरक्षण करने आए भीमाराम चौधरी उपवन संरक्षक सीकर रेंज श्रीमाधोपुर ने अधिकारियों व स्टाफ को अवैध आरा मशीन संचालन व परिवहन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय हरित प्राधिकरण भोपाल के निर्णय की अक्षरश पालना सुनिश्चित हो।इस मौके पर देवेंद्र सिंह राठौर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमाधोपुर,घीसालाल जाट फॉरेस्टर खंडेला,जुगराज मीणा,हेमराज सांखला,राजेंद्र सैनी,विनोद सैनी,विनोद मीणा आदि उपस्थित थे।