Posted inGeneral News

अवैध कनेक्शनों पर हुई कार्रवाई

पेनल्टी लगाकर उनकोें नोटिस जारी किये गये

झुंझुनूं, जनस्वास्थ्य अभियांतिर््की विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकिशन यादव ने बताया कि झुन्झुनू शहर में अवैध कनेक्शन एवं बूस्टर इस्तेमाल की रोकथाम के लिए गठित टीम द्वारा शहर के वार्ड न 30, 37 में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अब्दुल अजीज, बसौरी पत्नी सलाउदीन, लाल खान द्वारा मीटर के साथ छेडछाड पाई गई एवं पीरू पुत्र सुलेमान, नारायण सिंह द्वारा मीटर से पहले अवैध रूप से कनेक्शन कर कारखाने में उपयोग करना पाया गया। उन उपभोक्ताओं पर पेनल्टी लगाकर उनकोें नोटिस जारी किये गये है। टीम में सहायक अभियंता पुनित सैनी, आरयूआईडीपी के अजय कुमार, बाबूलाल सुथार, मैसर्स एल एण्ड टी से अर्पण मैहती एवं निरीक्षक राजकुमार यादव शामिल रहे।