Posted inGeneral News

एडिशनल एसपी ने किया अवैध खनन क्षेत्र का दौरा

खेतड़ी क्षेत्र के बबाई,कालोटा नौरंगपुरा, कांकरिया में

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।खेतड़ी क्षेत्र के बबाई,कालोटा नौरंगपुरा, कांकरिया में अवैध खनन पर प्रशासन की पैनी नजर । शुक्रवार को एडिशनल एसपी खेतड़ी पहुंचे। उन्होंने थाने में अधिकारियों की बैठक ली बैठक में अधिकारियों को अवैध खनन पर अंकुश लगाने व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद एएसपी डॉ. तेजपालसिंह व उपखंड अधिकारी जयसिंह के नेतृत्व में भारी लाव लश्कर के साथ खेतड़ी क्षेत्र के बबाई,कालोटा,नौरंगपुरा, कांकरिया कई इलाको में अवैध खनन क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना, खेतड़ी थाना अधिकारी विनोद सांखला, सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।