Posted inGeneral News

अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का करें श्रृंगार -डॉक्टर यादव

जन्मदिवस पर पचलंगी में छायादार पेड़ लगाए

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में डॉक्टर के के यादव के 37 वें जन्मदिन पर पचलंगी में स्थित मातेश्वरी मंदिर परिसर एवं गौशाला में छायादार पेड़ लगाए गये। इस दौरान डॉ के के यादव एवं पूर्व उप प्रधान व समाजसेवी मदन लाल भावरिया ने पेड़ लगाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रंगार करना चाहिए। डॉ. यादव ने अपने जन्मदिन पर पीपल और बरगद के छायादार वृक्ष लगाकर एक अनूठी मुहिम शुरू की है उन्होंने बताया कि बरगद और पीपल के पेड़ कई सालों तक जीवित रहते हैं जिससे पक्षियों के बैठने के लिए स्थान उपलब्ध होता है। डॉक्टर के के यादव के जन्मदिन पर उनके घर पर केक भी काटा गया केक काटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान डॉ सोनिया यादव, इंजीनियर विकास यादव, सुरेश चोटिया, अशोक स्वामी, जीतू कुड़ी, पूर्ण प्रकाश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।