Posted inGeneral News

अधिकांश गांवो में पानी की समस्या से दिलवाई निजात- विधायक श्रवण कुमार

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] निकटवर्ती गांव डुमोली खुर्द में शुक्रवार को सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व प्रधान हरिकिशन यादव ने की। मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने मंच पर पहुचते ही हाथ हिलाकर ग्रामीणो का अभिवादन किया। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान माडी देवी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव, मानसिंह सहारण भैसावता, हरपाल राव मौजूद थे। विधायक श्रवण कुमार ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान अधिकांश गांवो में पानी की समस्या से निजात दिलाई है। जनता ने जो विश्वास के साथ मुझे विजयी बनाया था उन विश्वासो पर मैं खरा उतरा है और इस बार भी जनता मेरे साथ है वर्तमान सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह कर धोखा किया है। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम में सम्बोधित किया गया। इस मौके पर उपप्रधान दाताराम, सुमेर, नथु, ग्यारसीलाल पहलवान, बंशी, सुनिल, राजकुमार, मनीराम, नेतराम, गुरजारीलाल, योगेश गुर्जर, भुपेन्द्र गुर्जर, विजेन्द्र, नौरंग दौराता, सत्यनारायण मुगधन, रामनिवास दौराता समेत अनेक लोग उपस्थित थे।