Posted inGeneral News

अधिकारी सजगता से करें दायित्व निर्वहन – अलका विश्नोई

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झुंझुनू की रिटर्निंग अधिकारी अलका विश्नोई की अध्यक्षता में आज बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झुंझुनू के समस्त सेक्टर अधिकारियों, उड़न दस्ताें, स्थैतिक निगरानी दलों, वीडियो व्यूविंग टीमों व अकाउन्ट्स टीम की बैठक आयोजित की गई। विश्नोई ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी रूप से सम्पन्न हों, इसके लिए सभी अधिकारी सजगता से दायित्व निर्वहन करें। आदर्श आचार संहिता का कहीं उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी दमयंती कंवर ने भी विचार रखे।