Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

अधजले शव को लेकर उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने

सीकर, सांसद सुमेधानंद सरस्वती जी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 5 में रह रहे मजदूर रामवीर की तबीयत खराब होने पर देहांत हो गया था। प्रशासन द्वारा शव को कचरे की गाड़ी में ले जाकर प्रशासन की मौजूदगी में कर्मचारियों द्वारा मुखाग्नि दे दी। दूसरे दिन सुबह परिवार के लोग पिंडदान करने श्मशान गए तो वहां पर अधजला शव पड़ा मिला, इसकी सूचना प्रशासन को दी । प्रशासन ने दोबारा आकर अधजले शव का दाह संस्कार किया। हिंदू संस्कृति के अनुसार शव का दाह संस्कार विधिवत तरीके से किया जाना चाहिए। सांसद ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर इस घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।