Posted inGeneral News

अघ्यक्षीय पद के लिए सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये

सीकर नगर परिषद सभापति, नीमकाथाना नगर पालिका, खाटूश्यामजी में

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2019 में नगर परिषद सीकर के सभापति, नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी में अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिता वापिस 23 नवम्बर (शनिवार) को ली जा सकेगी तथा अभ्यर्थिता, वापिस लेने के समय समाप्ति के तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा एवं मतदान 26 नवम्बर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।