Posted inGeneral News

एडीएम की समझाईश के बाद पूर्व लोकपाल का धरना स्थगित

गंदे पानी की निकासी को लेकर

झुंझुनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, सभापति नगमा बानो एवं नगर परिषद आयुक्त देवीलाल के आश्वासन के बाद पूर्व लोकपाल एवं पूर्व पीआरओ सवाई सिंह मालावत ने गंदे पानी की निकासी को लेकर सोमवार 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सामने दिए जाने वाले धरने को स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय हैं कि गत एक वर्ष से आदर्श कॉलोनी रीको ऐरिया के वासिंदे गंदे पानी की निकासी को लेकर काफी परेशान थे, और इस दरमियान कॉलोनी वासियों ने जिला कलक्टर एवं पूर्व सभापति तथा वर्तमान सभापति तथा नगर परिषद आयुक्त, सांसद नरेन्द्र खीचड़ को व्यक्तिगत मिलकर अनेक बार ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की बात की गई थी। लेकिन गत 10 दिनों से नाली का गंदा पानी अनेक घरों के बाहर एकत्रित होने से घर वालों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। इस समस्या के समाधान के लिए भी कॉलोनिवासियों ने सवाई सिंह मालावत के साथ धरने पर बैठने की लिखित सूचना जिला कलक्टर एवं एडीएम को दी थी। एडीएम ने नगर परिषद आयुक्त को धरने पर बैठने से पहले समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, और उसी के तहत शनिवार को नगर परिषद द्वारा गंदे पानी की निकासी की वैकिल्पक व्यवस्था की गई है। मालावत ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया हैं कि वे अगले दो दिन में सीमेंट सड़क निर्माण और नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाकर गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान करवा देंगे।