Posted inGeneral News

एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया श्रमदान

बापू बस्ती में

झुंझुनूं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को दो नम्बर रोड़ स्थित बापू बस्ती में श्रमदान किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने झाडू लगाकर सामुहिक श्रमदान में भाग लिया और गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की ओर कदम बढ़ाया। इस अवसर पर सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि शहर को सौदर्यकरण के लिये नगर परिषद एवं जिला प्रशासन कृत संकल्पित है और आने वाले समय में झुंझुनू शहर स्वच्छता और सुन्दरता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। नगर परिषद की ओर से आयोजित श्रमदान में नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, उप निदेशक विप्लव न्यौला, शीशराम जाखड, धर्मवीर कटेवा सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।