Posted inGeneral News

ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में आयोजित हुए कार्यक्रम

श्री कृष्ण गौशाला कंचनपुर में हुए यज्ञ अनुष्ठान,51 किलो खीर का प्रसाद किया वितरित

श्रीमाधोपुर(अमर चंद शर्मा) निकटवर्ती गांव कंचनपुर की श्री कृष्ण गौशाला परिसर में राम मंदिर भूमि पूजन अयोध्या कि खुशी में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाया गया। सुनील जांगिड़ सरपंच कंचनपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में ऐतिहासिक भूमि पूजन का आयोजन सभी सनातनियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, इसी खुशी में भगवान के 51 किलो खीर का प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित की गई। गोविन्द नारायण शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष प्रभूदास महाराज, उपसरपंच महावीर सिंह सहित अनेक भक्त गण उपस्थित रहे।