Posted inGeneral News

अज्ञात जंगली जानवर के हमले से 74 भेड़ों की मौत

गिडानिया में

चिड़ावा(हितेश प्रचार) समीपवर्ती गिडानिया गांव में रविवार रात्रि को अज्ञात जंगली जानवरों ने बाड़े में बैठी भेड़ों पर हमला कर दिया जिससे 74 भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गांव के राजपाल सिंह पुत्र जीतू सिंह राजपूत के बाड़े में अचानक दो बजे के आसपास अज्ञात जानवर ने हमला किया सूचना के बाद सुबह चिड़ावा एसडीएम जैपी गौड़ , तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा बीडीईयो दारासिंह , थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ,पटवारी रवि ,डॉ यशपाल कटेवा व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। वही मौके पर मौजूद युवा नेता अनिल कुमार टोनी व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने व अज्ञात जानवर की खोजबीन करने की मांग की।