Posted inGeneral News

अज्ञात जानवर ने ली दो बकरियों की जान

वार्ड नंबर 22 शिव कॉलोनी में

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] कस्बे के वार्ड नंबर 22 शिव कॉलोनी में अज्ञात जानवर ने दो बकरियों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 शिव कॉलोनी के प्रकाश सैनी की दो बकरियां बाड़े में बंधी हुई थी सुबह बाड़े में गए तो दोनों बकरियां लहूलुहान हालत मे मृत पड़ी मिली। प्रकाश सैनी ने बताया कि रोजाना की तरह ही बाड़े में बांधकर घर पर सो गए थे। सुबह जब बकरियों को निकालने के लिए बाड़े में गए तो दोनों बकरियां मृत अवस्था में मिली व पग मार्क से पता चला कि भेड़िए जैसा ही कोई जानवर हो सकता है। बकरियों को उठाने के लिए नगर पालिका को फोन कर अवगत कराया गया।