Posted inGeneral News

एयरफोर्स में चयनित विद्यार्थियों का किया सम्मान

महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एयरफोर्स में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विज्ञान संकाय प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीएससी सेकंड ईयर के छात्र नरेंद्र नेहरा पुत्र राम कुमार नेहरा उदयपुरा (पलसाना) एवं निशांत कुमावत पुत्र रमेश कुमावत, ग्राम- मऊ (हाल निवासी-साध्या वाली, श्रीमाधोपुर) का चयन एयरफोर्स की एक्स श्रेणी में चयन होने पर महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार सैनी द्वारा माला पहनाई गई, मिठाई खिलाई गई एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एम जी डिफेंस एकेडमी के संचालक श्याम समोता, एनसीसी प्रभारी सरदार मल यादव, सुशीला, विजेंद्र पूनिया, कैलाश कुमार, राकेश कुमार शर्मा, धर्मपाल कुलरिया, धर्मपाल बिजारणिया, सुरेश कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।