Posted inGeneral News

अजय बुडाना राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

सामाजिक कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पण और लगाव को देखते हुए

झुंझुनूं, सामाजिक कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पण और लगाव को देखते हुए राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अजय सैनी बुडाना को सौंपी गई है। सभा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल सैनी ने महामंत्री डॉ. श्रवन कुमार सैनी की अनुशंसा पर अजय सैनी पुत्र रामसिंह सैनी बुडानावाले को ज़िलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। साथ ही अपनी जिला कार्यकारिणी तथा जिले के प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त कर सभा का विस्तार करने के निर्देश दिये हैं । अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सैनी ने कहा कि युवाओं की सोच बदलना व समाज के उत्थान हेतु सेवा कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस नियुक्ति पर जगदीश प्रसाद सैनी, उमाशंकर महमियाँ, कैलाश खडोलिया, शुभकरण सैनी नवलगढ़, धूड़ाराम सैनी उदयपुरवाटी, डॉ. महेश सैनी सूरजगढ़, सुभाष सैनी बगड, राजेंद्र सैनी चिड़ावा, कन्हैयालाल सैनी मलसीसर, रामचंद्र सैनी अलसीसर, सुरेन्द्र सैनी खेतड़ी , कमल कान्त शर्मा, विकास पुरोहित, मुकेश सैनी चिडावा आदि ने बधाई देते हुए प्रदेशाध्यक्ष का आभार जताया व अजय सैनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कि वे अपने दायित्व का निर्वहन कर्मठता से कर सकें ।