Posted inGeneral News

Kal ka Mousam : आंधी-बिजली से रहें सावधान; 2 दिन बारिश होगी मूसलाधार, मौसम विभाग का बड़ा अल्टीमेट, जानें राजस्थान समेत आपके शहर का हाल

Kal Ka 25 September Ka Mousam Update : बता दे कि एक बार मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिससे कई राज्यों में ठंडक कि दस्तक होगी। बता दे कि गर्मी और वर्षा ऋतु के बाद मौसम के सर्द की ओर बढ़ने के संकेत मिलने वाले हैं।

इन राज्यों में बारिश के आसार

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से अगले 2 दिन तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी। वैसे राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

इस दौरान कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली, पंजाब और हरियाणावा में मौसम का हाल
हालांकि, दिल्ली, पंजाब और हरियाणावासियों को अभी आसमानी बूंदों के लिए 2 से 4 दिन तक इंतजार करना होगा। अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मौसमी गतिविधियां होने की संभावना है।

इन राज्यों में कल होगी भारी बारिश

मौसम प्रेमियों को ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि गुरुवार को पूर्वोत्तर के अंडमान निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी बारिश का अनुमान जताया है।

वहीं, दक्षिण में कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश मौसम का मिजाज सुहावना रखेगी।