Posted inताजा खबर

अचानक भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, आज और कल बुधवार को बंद रहेंगें सभी स्कुल और कॉलेज और ऑफिस

Punjab School Holiday : पंजाब में एक बार फिर मौसम ने बड़ी कटवत ली है। जिसके चलते भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीँ दूसरी तरफ बच्चों के लिए राहत भरी खबर है कि आज और कल बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

पंजाब सरकार के वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है, जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

8 अक्टूबर को भी छुट्टी का एलान

इस दिन सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही, बुधवार यानी 8 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरुपर्व के चलते भी सरकारी अवकाश रहेगा।

अगले 3 घंटों में बारिश का अलर्ट

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि अगले 3 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा और एस.बी.एस. नगर (नवांशहर) जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है।

विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें। अगर किसी तरह की आपात स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें।