Posted inGeneral News

ऑल इण्डिया खटीक फेडरेशन समिति सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

सी.बी.आई.से जांच करवाने की मांग

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) ऑल इंडिया खटीक फेडरेशन समिति के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष महेश प्रताप सांवरिया के नेतृत्व में एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार समिति के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से भारतीय थल सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत सैनिक विजय कुमार बडगूजर के माता पिता की हत्या करने के फलस्वरूप लाखेरी जिला बूंदी पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रकरण में मुस्तगीस के माता-पिता का अपहरण कर ले जाया गया था, जिनके शव को पुलिस ने आज तिथि तक भी बरामद नहीं किया। उक्त प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस में चार मुलाजिमों को तो गिरफ्तार किया था और इसमें कई प्रकार के खुलासे होने के बाद भी पुलिस में सैनिक के माता पिता के शव को आज तक भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई उक्त प्रकरण को लेकर समिति के सदस्यों ने एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। इस मौके पर अरूण चौहान, वेदप्रकाश बारोलिया, सुखवीर सिंह बौद्ध, कन्हैयालाल शाहादुर्ल,नरेन्द्र जेडिया,रविन्द्र ओसवाल, केवल खटीक, राकेश बागोरिया,मूलचन्द बागोरिया,विवेक सामरिया,पवन चौहान, अभिषेक आसीवाल,संदीप ओसवाल,करण सामरिया इत्यादि मौजूद थे।