Posted inGeneral News

अमर शहीद की मूर्ति का अनावरण

चंडीगढ़ मैं हुए थे शहीद

गुढ़ा गौड़जी (संदीप चौधरी) मनोज कुमार ओला की मूर्ति का अनावरण किया गया। मनोज कुमार ओला ए.एस. सी. में 28 सितम्बर को चंडीगढ़ मैं शहीद हुए थे। शहीद की वीरांगना का नाम शर्मिला है शर्मिला के दो लड़कियां हैं 14 वर्ष पहले शादी हुई थी। इस मौके पर सम्पूर्ण शहीद परिवार मौजूद रहा। मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड, शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी, विनोद चौधरी, राकेश कसवा पंचायत समिति सदस्य, दारा सिंह मेघवाल सरपंच, इंद्राज महला कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। महिलाओं व पुरुषों ने भारत माता के उद्घोष से शहीद को नमन किया और जय हिंद कहा।