Posted inGeneral News

अमरसिंहपुरा के नवयुवकों ने हिन्दू युवा वाहिनी को दिए 21 क्विंटल गेहुं

लॉक डाउन के दौरान

सूरजगढ़,[के के गांधी] लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र के गरीब व घुमंतू परिवारों को राशन वितरण करने वाले हिन्दू युवा वाहिनी को अमरसिंहपुरा के नवयुवकों धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह, अमित शेखावत, संजय सिंह, कपिल किरोडीवाल समेत ग्रामीणों द्वारा 21 क्विंटल गेहुं दिए गए। हिंदू युवा वाहिनी सूरजगढ़ शहर व सूरजगढ़ के आस-पास गांवो में गरीब अपेक्षित मजबूर लोगों को राशन किट बांट रही है।