Posted inGeneral News

अम्बेडकर नगर स्थित राउप्रावि में लगाये गये 21 छायादार पौधे

जिले को हरा भरा बनाने की मुहिम पर

झुंझुनू, जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर उमर दीन खान द्वारा जिले को हरा भरा बनाने की मुहिम को साकार करने की मंशा के अनुरूप आज शुक्रवार को उदावास के अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया। जिला कलेक्टर के अनुसार जिले में इस बार 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। पौधारोपण कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्या सरिता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में 21 छायादार पौधे लगाये गए, ताकि विद्यालय के सौंदर्यकरण के साथ-साथ आने वाले लोगों के लिए छायादार जगह की भी व्यवस्था की जा सकेगी। इस अवसर पर सरिता, कल्पना कुमारी, मनोज एवं नीतू न्यौला भी उपस्थित रही। गौरतलब है कि इस अभियान का आगाज बुधवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान एवं जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने ग्राम पंचायत उदावास से ही किया था।