Posted inGeneral News

अंकेक्षण संबंधी प्रस्ताव 15 जून तक प्रस्तुत करें – पीथदान

सहकारी विभाग द्वारा

चूरू, जिले में पंजीकृत एवं ऑडिट योग्य समस्त सहकारी समितियांं वर्ष 2019-20 के लेखों के ऑडिट संबंधी प्रस्ताव, सहकारी विभाग द्वारा जारी चार्टर्ड लेखापाल पैनल अथवा विभागीय निरीक्षक (ऑडिट) को नियुक्त करने के प्रस्ताव 15 जून, 2020 से पूर्व ऑनलाईन करवाकर प्रस्ताव की हार्ड प्रति विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां चूरू कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। विशेष लेखा परीक्षक पीथदान ने कहा है कि निर्धारित अवधि में प्रस्ताव लेकर ऑनलाईन नहीं करवाने पर विभाग स्तर से वर्ष 2019-20 का ऑडिट आंवटन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि 15 जून, 2020 के बाद अंकेक्षण नियुक्ति संबंधित लिए गये प्रस्ताव विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे।