Posted inGeneral News

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सुरेश मीणा का हुआ सम्मान

बाघोली, इंडियन मीडिया जर्नललिस्ट का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। राजस्थानी फिल्म अभिनेता एवं समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा को उनके द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन मीडिया जर्नललिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालाभास्कर, अनुराग शुक्ला, अनिल मिश्रा, त्रिलोचन विशाल, डाँ.अनिल बहुगणा, ज्ञानेश्वर गोतम, शीतलदास कतरू पंजाब सहित कई नाम- चीन की हस्तियों ने सुरेश मीणा को अर्वाड के साथ सम्मानित किया।