Posted inGeneral News

अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी गैलप्स ऑफ इंडिया अलसीसर व महणसर में

मण्डावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] शेखावाटी में ही नही बल्कि देश में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय धुड़सवारी गैलप्स आफ इण्डिया आज मंगलवार को दुसरे दिन अलसीसर, महणसर, भूदा का बास सहित दर्जनभर गावों में घुड़सवारों का दौरा हुआ। गौरतलब है कि इस आयोजन में 17 देशो से अस्सी घुड.सवार भाग ले रहे है । जिसका मुख्य उददेश्य अन्तर्राष्द्रीय स्तर पर पर्यटन के साथ मारवाड़ी घोड़ो को बढ़ावा देना है । इस दौरान आयोजक मण्डावा सफारी के अंगद सिंह, अनिरूद् सिंह, शिवार्जुन सिंह के अलावा मेजर जनरल नरपत सिंह पुरोहित व प्रतिभागी साथ थे ।