Posted inGeneral News

अंतर राज्य ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुढ़ागौड़जी के निकटवर्ती गांव हुकमपुरा तीन दिवसीय अंतर राज्य ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज हुकमपुरा के खेल मैदान में शुभारंभ किया गया। पूर्व प्रधानाध्यापक गुगन राम साहू की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि सरपंच संजू जाखड़, पंचायत समिति सदस्य व पूर्व सरपंच रामवतार धीवा, गुढा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विरेंद्र प्रताप साहू ने भी शिरकत की। प्रतियोगिता के आयोजक सरवर अली, अनिल साहू, सुमेर सिंह शेखावत ने बताया कि उद्घाटन मैच राजस्थान पुलिस जयपुर व बनगौठड़ी पिलानी की टीम के बीच खेला गया। संदीप साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर, जयपुर, भिवानी, तोशाम, दिल्ली, आर्मी, सीकर, नवलगढ़ आदि की 48 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतिभागियों के रहने व खाने की व्यवस्था भामाशाह राजू गावड़िया शीशराम गावड़िया की तरफ से की गई है। प्रतियोगिता का समापन 3 फरवरी को होगा जिसमे विजेता टीम को 21000 व उपविजेता को 11000 रूपये की राशि पुरुष्कार के रूप में दी जाएगी।