Posted inGeneral News

अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात दे रहे है सेवा

रानोली के डॉक्टर कमलेश बेनीवाल

रानोली,[राजेश कुमावत] इस महामारी में देश की सेवा का संकल्प लेकर रानोली डॉ.कमलेश बेनीवाल अस्पताल में कोरोना महामारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए जंग लड़ रहें है। अपने घर परिवार से दूर रहकर कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों के जोन में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। रानोली के डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया जब से कोरोना के मरीज सीकर में आए है तब से लगातार 24-24 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे है। रानोली के ग्रामीणों ने आभार जताया और कहां हमें गर्व है आज इस कोराना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी मानव सेवा में कंधा मिलाकर दिन-रात सेवा दे रहे है।