Posted inGeneral News

अंतिम रूप से चयनित 97 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी

सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर बताया कि सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित 97 अभ्यर्थियों को राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा 6 जुलाई 2022 को नियुक्ति के लिए जिला सीकर आंवटित करने की सूची प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान भू राजस्व नियमावली 1957 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानानुसार अभ्यार्थियों को दो वर्ष की कालावधि के लिए उपस्थिति देने की शर्तो के अध्यधीन द्वारा परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु पटवारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी 15 जुलाई तक कार्यालय समय में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेज जांच करावें। पटवार प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई 2022 को प्रात:10 बजे से बालिका छात्रावास भवन, श्री राधाकृष्ण मारू रा.बा.उ.मा.विद्यालय सीकर में प्रारम्भ होगा। समस्त कार्मिकों की कार्यग्रहण तिथि 18 जुलाई 2022 रहेगी। इससे पूर्व किसी भी नवचयनित अभ्यर्थी से कार्यग्रहण नहीं करवाया जावेगा।