Posted inGeneral News

अरडा़वता के बालाजी मंदिर से दान-पात्र चोरी

अरडा़वता के खातियो की ढाणी में

चिडा़वा,[हितेश पाचार] चिडा़वा के निकट अरडा़वता के खातियो की ढाणी में बने बालाजी मंदिर में मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर परिसर में तीन अलग-अलग जगहो पर रखें दान पात्रों को तोड़कर नगदी चुरा ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह 5:00 बजे जब पुजारी सत्यनारायण शर्मा आरती के लिए पहुंचा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखे दान पात्र भी टूटे हुए मिले। ग्रामीणों ने सरपंच सुनील कुमार को घटना की जानकारी दी जिस पर सरपंच की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ग्रामीणों ने भी चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की।