Posted inGeneral News

एएसपी, चैयरमेन व ईओ ने थामी झाड़ू

झुग्गी झोपड़ियों मेंं हुआ सफाई का सामुहिक कार्यक्रम

गांधी जयंती स्वच्छ सप्ताह के अन्तर्गत की सफाई 

सादुलपुर(कृष्ण फगेड़िया) गांधी जयंती स्वच्छ सप्ताह के अन्तर्गत नगरपालिका राजगढ़ द्वारा स्वच्छ समूह समर्पित सेवा संस्थान के साथ सामुहिक कार्यक्रम में  झुगि झोपड़ी बस्ति में सफाई की गई । एएसपी, पालिका चैयरमेन व पालिका ईओ ने  कर्मचारियों सहित झुग्गी झोपड़ियों के पूर्ण क्षेत्र का सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया । समर्पित सेवा संस्थान की गायत्री देवी पुनिया ने सफाई के महत्व को बताते हुए प्लास्टिक थैलियों के उपयोग ना करने की शपथ दिलाई । एएसपी भरत सिंह ने परिवार नियोजन अपनाने व बेटा बेटी में फर्क ना करने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के बाद मौजूद अतिथियों ने भी झाड़ू निकाल कर स्वस्छता का सन्देश दिया ।