Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया

नगरपरिषद द्वारा

सुजानगढ़ नगरपरिषद द्वारा गुरूवार को दोपहर बाद अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। नगरपरिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी के निर्देशों पर दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें पहली टीम एसआई कलजीतसिंह के नेतृत्व में गांधी चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए रवाना हुई, जो घंटाघर होते हुए स्टेशन रोड़ पर अतिक्रमण हटाते हुए चली। वहीं दूसरी टीम सहायक सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों के साथ पीसीबी स्कूल से रवाना हुई, जिसे पुराने बस स्टेंड तक अतिक्रमण हटाए। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान नगरपरिषद के टे्रक्टर्स जब्त किये गये सामान से भरे हुए नजर आये।