Posted inGeneral News

अगस्त क्रान्ति सप्ताह के अंतर्गत किया पौधारोपण

स्वन्तत्रता सेनानी श्री भागीरथमल जी स्वामी के स्मारक स्थल पर

झुंझुनू ,आज राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित अगस्त क्रान्ति सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बदनगढ़ में स्वन्तत्रता सेनानी श्री भागीरथमल जी स्वामी के स्मारक स्थल पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर S.D.M, तहसीलदार , B.D.O, D.O, सहायक प्रशासनिक अधिकारी डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा,ग्राम सेवक, ग्राम सरपंच, स्कूल प्रींसीपल एवं स्टाफ, ग्रामीण उपस्थित रहे।