Posted inGeneral News

अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही

नगर पालिका दस्ते ने

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले की खंडेला नगर पालिका ने कस्बे में हो रहे अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की। कस्बे में नगरपालिका से बिना स्वीकृति लिए निर्माण कार्य किये जा रहे थे। जिसकी शिकायत नगरपालिका को मिली । शिकायत मिलने के बाद बिल्डिंगों के मालिकों को नगरपालिका द्वारा नोटिस दिया गया। नोटिस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद नगरपालिका ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बिना स्वीकृति व अवैध निर्माण से बनी इमारतों को जेसीबी से ढहा दिया। जैन मोहल्ले में बनी इमारत व वार्ड नम्बर 19 में दीवार को ढहाने का कार्य किया। नगरपालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान मौके पर काफ़ी लोगो को जमावड़ा हो गया। खण्डेला कस्बे में बहुत सी अवैध व बिना नगरपालिका की स्वीकृति के बिल्डिंगे बनी हुई है अब देखना यह है कि नगरपालिका द्वारा क्या उन पर भी कार्यवाही की जाती है क्या या सिर्फ औपचारिकता ही कि जाएगी। पूर्व में भी नगरपालिका प्रशासन ने अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालो को नोटिस दिया था पर अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नही कर पाई है।