Posted inGeneral News

अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों के विरूद्ध कार्यवाही

तारानगर तहसील क्षेत्र में

चूरू जिले की तारानगर तहसील क्षेत्र में तारानगर से बुचावास, चूरू से भालेरी एवं धन्नासर से सरदारशहर के मध्य मुख्य पाईप लाईन से कुल 20 अवैध पेयजल कनेक्शन हटाये गये एवं संबंधित अवैध कनेक्शनधारकों के विरूद्ध पेनल्टी तय कर नोटिस जारी किये गये। अधीक्षण अभियंता (पेयजल) रामकुमार ने बताया कि अवैध पेयजल कनेक्शनधारक रामदेव जलपान गृह, मामा भानजा होटल, चेतन इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, कृष्णा ईंट उद्योग, भविष्य होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट, महादेव भोजनालय एवं सांवरा सेठ मिड-वे होटल एवं रेस्टोरेन्ट द्वारा निर्धारित समयावधि में पेनल्टी राशि जमा नहीं कराने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।