Posted inGeneral News

बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाई

सूरजगढ़ में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कुम्हारों का बास स्थित गांधी कृषि फार्म पर आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में पार्षद महावीर सैनी की अध्यक्षता में देश के महान नेता व स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वकताओं ने बाबू जगजीवन राम जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में उनके अहम योगदान के बारे में बताया। इस मौके पर धर्मपाल गांधी, फूलचंद सुनियां, मुकेश रांगेय, निहाल सिंह महरिया, सांवरमल प्रजापत, मनजीत सिंह तंवर, मुकेश डांडिया, हरेश पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।