Posted inGeneral News

बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाई बसन्त पंचमी

श्री कृष्ण विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में

दातारामगढ़,[नरेश कुमावत] सुलियावास गाँव में श्री कृष्ण विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलियावास में बसन्त पंचमी बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर माँ शारदे की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार स्वामी ने की तथा बच्चों ने बसन्त पंचमी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के संचालक राजेन्द्र कुमार परनामी ने बच्चों को पुरुस्कार दिया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मक्खन लाल कुमावत व हंसराज कुमावत ने किया।