Posted inGeneral News

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन

दांतारामगढ के राजस्व गांव खाचरियावास में

रेनवाल (नितिश सांवरिया) दांतारामगढ के राजस्व गांव खाचरियावास में गुरुवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया । शाखा का उद्घाटन शाखा प्रबन्धक बीरबल गढ़वाल खाचरियावास सरपंच सीमा देवी, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत इसी अशोक नायक ने फीता काटकर किया। शाखा प्रबन्धक बीरबल गढ़वाल, बैंक कर्मचारी रेखा चौधरी, मुकेश चौधरी आदि ने लोगो को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं 25 खाता धारकों को 25 लाख रुपए के ऋण दिए गए। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी बीरबल गढ़वाल, रेखा चौधरी ,मुकेश चौधरी, वर्षा वर्मा, कन्हैया लाल सैन, गोविंद सिंह लांबा, मालीराम, सीमा शर्मा ,पूर्व सरपंच डीपी सोलंकी ,सुभाष मीणा ,असलम खान ,अशोक नायक आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।