Posted inGeneral News

बगड़ में चल रहा है नेकी का आशियाना

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बगड़ द्वारा

बगड़, कस्बे में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बगड़ द्वारा संचालित नेकी का आशियाना प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच की प्रेरणा से गत 28 मार्च 2020 से आज 9 मई तक निरंतर चल रहा है और आगामी 17 मई 2020 तक चलता रहेगा। नेकी का आशियाना में अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री किट, हरी सब्जियां, फेस कवर, हाथ धोने के लिए साबुन की टिकिया इत्यादि का वितरण किया जाता है। आज शनिवार के वितरण कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, महामंत्री नरेश शर्मा, भाजपा पार्षद राकेश शर्मा, रमेश रूंगटा, रोशन स्वामी, राजेश सोनी इत्यादि ने सामग्री का वितरण किया।